एंटी रोमियों ने छात्राओं को गुड-बैड टच बताया और किया जागरूक
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
एंटी रोमियों ने छात्राओं को गुड-बैड टच बताया। इस दौरान उन्होंने विस्तार से जागरूक किया।
नगर के सीपी विद्या निकेतन में एंटी रोमियांे टीम की महिला कास्टेबिल नूतन आय, व कास्टेबिल मेधा ने छात्राओं को गुड और बैड टच के विषय में विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि अगर उनको कोई परेशान करता है। परिवार वालों को खुलकर बताए। उन्होंने कई हैल्पलाइन नंबरों का भी जिक्र किया। उन्होंने साफ कहा कि शिकायत करने पर बिल्कुल न हिचके। इस दौरान विंग इचार्ज रचना पुरवार आदि शिक्षिकाए मौजूद रही।
Post Comment