जिला सेवायोजन कार्यालय, द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 22 फरवरी को
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया/जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला पूर्वाह्न 10:00 बजे से विकास खंड बरहज, देवरिया के खंड विकास अधिकारी परिसर में आयोजित होगा।
इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से योग्य छात्र-छात्राओं एवं रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
यह रोजगार मेला पूरी तरह नि:शुल्क है और चयन के उपरांत किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं देनी होगी। रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या मार्ग व्यय देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क करें।
Post Comment