×

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अनाधिकृत पार्किंग के विरुद्ध परिवहन अधिकारी द्वारा चलाया गया अभियान

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा / मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अनाधिकृत पार्किंग के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ मिलकर वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम दल राजेश राजपूत तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय दल मनोज प्रसाद वर्मा द्वारा अभियान चलाया गया।
अभियान में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहन लगातार एक्सीडेंट का करण बन रहे हैं। इनकी वजह से लगातार मौतें हो रही हैं, सड़कों को इस अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में प्रवर्तन कार्यवाही में सड़कों के किनारे अवैध तरीके से खड़े 65 वाहनों के चालान किए गए।
वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम दल राजेश राजपूत द्वारा समस्त वाहन चालकों / स्वामियों को सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन न खड़े करने के सख्त निर्देश दिए गए है। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Previous post

डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय (सौ सैय्या अस्पताल वृंदावन) का औचक निरीक्षण किया।

Next post

शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान मे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

Post Comment

You May Have Missed