×

डीएम ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर वितरण की राहत सामग्री

रिपोर्ट मनोज । जौहरी। ईस्ट इंडिया टाइम्स

अमृतपुर/फर्रूखाबाद। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत राहत क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दियेl इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की l अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तीस राम की मढैया व कंचनपुर सबलपुर में डीएम नें बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कियाl
खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये की जहां पर नाव चल रही है वहां पर गैस से रोशनी की व्यवस्था करेंl उन्होंने निर्देश दिये कि जो रोड कटी है वह बंद कर दी जाए जिससे की नाव द्वारा आग गबन होl सीएमओ को निर्देश दिये कि तत्काल प्रभाव से गांव में दाद खाज खुजली व बुखार की दवा का वितरण करे, लगातार भ्रमण सील बन रहेl 75 ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री का किया वितरण तीस राम की मडैयों में 75 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया l उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, लेखपाल आशीष यादव, पवन यादव, अमित शुक्ला प्रधान रमेश सिंह आदि रहेl जिलाधिकारी बीके सिंह के द्वारा बताया गया है कि तीस राम की मडैया चारों तरफ से गंगा के किनारे घिरी हुई है इसलिए यहां पर पानी अधिक आ गया है और घरों में अभी तक नहीं घुसा हैl यहां पर वितरण कर दिया गया है कोई भी व्यक्ति अगर परेशान होता है तो वह तुरंत ही संपर्क करें‌ सुंदरपुर कछुआ गाड़ा आशा की मड़ैया कंचनपुर सबलपुर लयकपुर जोग राजपुर इमादपुर भावऊपुर कुसमापुर आदि गांवों के पास पानी बाढ़ पहुंचा गया है ‌।
[8:42 am, 1/8/2024] +91 70079 06310: ,,

Post Comment

You May Have Missed