मनरेगा श्रमिकों को नहीं मिला तीन माह से भुगतान।
संवाददाता सुनील पासवान बाराबंकी

ब्लॉक मसौली ग्राम पंचायत डमोरा मजदूरों ने क्या कुछ कहा देखिए पूरी रिपोर्ट
बजट न होने से मनरेगा मजदूरों भुगतान लंबित जनपद बाराबंकी धनाभाव के चलते जिले के करीब हजारों मनरेगा मजदूरों को 3 माह से मजदूरी नहीं मिल पाई है। भुगतान लंबित है। ऐसे में त्योहारों का सीजन होने के चलते मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाने वाले मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। काम करने के बाद मजदूर कभी बैंक तो कभी ब्लॉक का चक्कर काटते फिर रहे हैं।
मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्र के पुरुषों के साथ महिलाओं को गांव में ही रोजगार मुहैया कराने का सबसे बड़ा माध्मय है। गांव में काम मिल जाने की वजह से इसमें बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। जिले में इस योजना के हजारों सक्रिय मजदूर हैं। इस वित्तीय वर्ष में करीब हजारों मजदूरों को योजना के तहत काम मिला है। यह बात अलग है कि हजार मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है।
Post Comment