आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट – सीएमओ तीरथ लाल
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ सीएमओ टी लाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएमओ टी लाल ने स्वास्थ्य कर्मियों को गांव-गांव में कैंप के माध्यम से जागरूकता अभियान और समय पर उपचार देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि कोई भी अधिकारी लोगों के स्वास्थ्य के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करेगा ,जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जनपद का दसवां नंबर अस्पतालों में आता है स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तीरथ लाल निरंतर प्रयास कर रहे हैं स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई है। इस दौरान डॉक्टर यशवीर सिंह, डॉक्टर एसीएमओ डॉक्टर दीपा सिंह, डॉक्टर विभाष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Comment