पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक देशी शराब तस्कर को 27 पोवे के साथ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ खेकड़ा/ चांदीनगर/पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 27 पोवे शराब बरामद की ,एस आई युद्धवीर सिंह,हमराही चमन सिंह , समरपाल के साथ चांदीनगर थाना क्षेत्र के ललियाना मोड़ पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे ललियाना गाँव की ओर से संदीप पुत्र स्व, लखपत निवासी ग्राम ललियाना आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर वापस गाँव की ओर भागने लगा पुलिस पार्टी को उस पर शक हुआ पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया उसकी तलाशी l लेने पर उसके पास 27 पोवे अवैध देशी शराब बरामद की पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
Post Comment