पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर पकड़ा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /रमाला/ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को 20 पोवो के साथ अकड़ लिया ककडीपूर से काधला जा रही नहर पटरी पर एस आई केदार सिंह, एस आई प्रियाशु देशवार, राजकुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे काधला जनपद शामली की ओर से एक युवक रामबीर पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम नाला थाना काधला जनपद शामली पैदल नहर पटरी की ओर आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस से बचने के लिए जगल की ओर भागने लगा पुलिस ने युवक को दबोच लिया पुलिस ने जब उसके बैंग की तलाशी ली उसमे 20 पोवे देशी शराब बरामद की पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब तस्करी के लिए लाया था।
Post Comment