मेड काट कर खेत बड़ा लिया बिरोध करने पर पति पत्नी को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया, पुलिस ने कराया मेडिकल
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव पैथान के कटियन नगला निवासी मनीराम व उसकी पत्नी फूल श्री दोनों को घायल अवस्था मे पुलिस मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ मनीराम ने बताया कि गांव के ही लोगो ने अपनी खेत की मेड काट कर उसके खेत मे नई मेड बना ली। उसका कहना था कि उन लोगो ने अपना खेत बड़ा लिया बिरोध किया तो उस पर लाठी डंडो ने हमला कर दिया उसकी पत्नी बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर उन दोनों को गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-01-at-3.44.25-PM-1024x598.jpeg)
Post Comment