×

संकुल शिक्षकों की भूमिका अहम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट महेश वर्मा।

शमशाबाद फर्रुखाबाद। डायट र ज ला म ई मैं प्रशिक्षण के दौरान संकुल शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने को उत्तरदायित्व समझाया गया। 100 , 100 के बैच में यह प्रशिक्षण कराया गया। डायट प्रवक्ता अनिल कुमार, मनोज कुमार, कमल कुमार, अर्चना वर्मा ने संकुल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। संकुल शिक्षकों को निपुण भारत मिशन में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारे जाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। संकुल शिक्षकों को छात्र-छात्राओं में अच्छी गुणवत्ता के साथ शिक्षा देने को प्रोत्साहित किया गया। डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने कहा कि सभी संकुल शिक्षक विद्यालय की कमजोर बच्चों पर खास फोकस करके जिससे बच्चे निपुण बन सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय को निपुण बनाने में संकुल शिक्षकों को आए हम भूमिका है। बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे । श्री अवस्थी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में निम्न तबके के बच्चे आते हैं जींद के घरों में काम से कम लोग शिक्षित होते हैं। ऐसे मेंए आर पी शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। जिसमें कमजोर बच्चों को कक्षा के दूसरे बच्चों की तरह बराबरी में लाया जाता है।
[9:04 pm, 3/8/2024] +91 70079 06310: ,

Previous post

रिटायर्ड दरोगा के घर हुई चोरी की 5 दिन बाद भी नही लिखी रिपोर्ट

Next post

निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिला, तहसील मुख्यालय पर विद्युत की आपूर्ति करें सुनिश्चित, खराब ट्रॉसफार्मर तत्काल बदले जायें- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

Post Comment

You May Have Missed