×

गाए के पास खेतों में दिखा तेंदुआ किसानों भयभीत

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत / बिनौली/ के गांव बामनौली के जंगल में रविवार को खेतों में कार्य कर रहे किसानों को तेंदुआ घूमता दिखाई दिया। तेंदुए को जंगल में देख कर खेतों में काम कर रहे किसान अपनी जान बचाने के लिए भाग गए किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन कर्मी संजीव कुमार, सुशील कुमार मौके पर पहुंचे किसानों ने एक खेत में तेंदुए के पंजों के निशान दिखाए तथा कुछ ही दूरी पर एक सप्ताह पहले तेंदुए द्वारा किया गया नीलगाय के अवशेष भी दिखाए। किसान सचिन कुमार,संदीप आदि ने बताया की बामनौली व इदरीशपुर के जंगल में कई दिनों से तेंदुआ घूमता दिखाई दे रहा है। एक सप्ताह पहले किसान अंकुर के खेत में तेंदुए ने नीलगाय का शिकार किया था। जबकि रविवार को सचिन,नीटू,संदीप किसान अपने खेत में फसल की कटाई कर रहे थे तभी अचानक तेंदुआ उनके सामने आ गया। किसानों के शोर मचाने पर तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया। वन क्षेत्राधिकारी सुनेंद्र सिंह का कहना है कि तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर टीम मौके पर भेजी गई है। मौके पर तेंदुये के पंजे के निशान स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे है। फिर भी किसानों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image