×

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी एक क्विंटल मिठाई को कराया नष्ट

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ होली व ईद के पर्व से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा , जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर विभाग ने विशेष अभियान चलाकर
टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। ग्राम लोहड्डा में मुकेश यादव की दुकान से 50 किलो बूंदी के लड्डू जब्त कर नष्ट किए । बिनौली स्थित गोयल स्वीट्स में छैना रसगुल्लों में मक्खी व गंदगी मिली। यहां से भी 50 किलो मिठाई को नष्ट कर दिया।
विभाग ने ग्राम बिजवाड़ा में मुस्ताक की खोया भट्टी का निरीक्षण किया। मिलावट के संदेह में दो नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे दिए। बिनौली की दया आयल मिल से सरसों के तेल का नमूना भी जांच के लिए भेजा दिया।
सहायक आयुक्त खाद्य मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जनपद में कहीं भी मिलावटी खाद्य पर पदार्थ की बिक्री नहीं होने दी जाएगी ऐसा करने वाले लोगों पर शक्ति से कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed