पानी भरे गड्डे में गिरी 3 साल की मासूम, मौत पर मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
बहबलपुर गांव का है मामला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कंपिल/फर्रुखाबाद
गांव बहवलपुर में मासूम पानी से भरे खड्ड में गिर गई। पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रविवार की सुबह क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी विपिन की तीन बर्षीय पुत्री शिवांगी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक उसका पैर फसला और वह पानी से भरे खड्ड मे जा गिरी। साथ खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को खड्ड से बाहर निकाला। बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां सुभाविनी समेत सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी व चौकी प्रभारी कपिल कुमार कुशवाह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इधर उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों की घांघस बंधाया। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी।
Post Comment