×

ट्रैक्टर से गिरकर बालक की मौत: कोल्ड स्टोर पर आलू रखकर वापस लौटते समय हुई घटना, चार भाई बहनों में था सबसे छोटा

फिरोजाबाद।

कोल्ड स्टोर में आलू रखकर वापस लौट रहे बालक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। वह चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी निवासी राजेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र हेम कुमार कक्षा छह का छात्र था। वह सिकरारी बंबा स्थित राधा बल्लभ स्कूल में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि वह गांव के अनोखेलाल के ट्रैक्टर पर सवार होकर कोल्ड स्टोर में आलू रखवाने के लिए भूत नगरिया रोड पर गया था। आलू रखने के बाद जैसे ही वह भूत नगरिया गांव के समीप पहुंचे। तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। जिद करके आलू रखवाने के लिए ट्रैक्टर पर बैठकर आ गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा का कहना है कि ट्रैक्टर से गिरकर बालक की मौत हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed