ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित सौंपा ज्ञापन।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल



फिरोजाबाद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए जनपद के पत्रकारों ने आगरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष उद्देश्य तिवारी ने घटना के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग को लेकर कहा कि, सीतापुर में एक पत्रकार साथी राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है जो, बेहद दुखद व चिंताजनक है।
महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा दिलाया जाए।
सह सचिव विपिन कुमार ने कहा कि, पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं। सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला बेहद ही चिंताजनक है तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आयोग का गठन होना चाहिए। जिससे, पत्रकार निडरतापूर्वक निष्पक्ष खबरें प्रकाशित कर सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की आत्मा की शांति तथा परिवार के लोगों को यह अटूट दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की, ईश्वर से कामना की।
इस दौरान यशवंत प्रताप सिंह , श्रीकृष्ण चित्तौड़ी, संजीव कुमार, दुर्वेश कुमार, नेमीचन्द्र कुशवाह, अवनीश कुमार, दिनेश प्रताप सिंह, विनेश कुमार, जे पी गौतम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Post Comment