दबंगों ने लाठी डंडों से लैस होकर घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ; आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: खेत को जाने वाले सार्वजनिक रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी डंडों से लैस होकर घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी एवं लड़की के छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसने की धमकी देकर फरार हो गए।ग्राम इटव्वा निवासी करनैल सिंह पुत्र गुरुदत्त सिंह ने बन्नाखेड़ा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया सड़क के किनारे से मेरे खेत को रास्ता जाता है। जिसमें हरमेश सिंह,परमजीत सिंह उर्फ बिरजी,सरबजीत सिंह उर्फ छव्वी द्वारा रास्ते से जाने नहीं दिया जाता और मुझे नुकसान पहुंचाने के लिए मेरे खेत में ट्यूबवेल का पानी छोड़ दिया जाता है।रास्ता रोककर गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जबकि यह रास्ता खेत को जाने वाला सार्वजनिक रास्ता है। रात्रि के 8:00 बजे दबंगों ने लाठी डंडों से लैस होकर मेरे घर में घुस आए और गली गलोज करने लगे मारपीट पर उतारू हो गए और लड़की के छेड़छाड़ के झूठे केस में राज सिंह फसाने की धमकी दी। पीडि़त ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
[8:59 pm, 5/8/2024] +91 70079 06310: ,
Post Comment