×

दुकानों से लाखों की चोरी में फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, लेकिन अभी तक पुलिस से दर्ज नहीं किया मुकदमा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
थाने के पास दुकानों से लाखों की चोरी में दूसरे दिन फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए है। 30 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। चोरी की घटना में पुलिस के हाथ खाली है।
नगर के मुख्य बाजार में स्थित रामपाल यादव की जनरल स्टोर व विक्की अग्रवाल की मिष्ठान भंडार दुकान से चोरों ने सोमावर की बीती रात ताले तोड़कर व छत काटकर लाखो रुपए की नगदी व सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने आसपास दुकानो में लगे सीसी भी खंगाले लेकिन सफलता नही मिली।मंगलवार दोपहर बाद पहुंची दो सदस्यीय फारेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। टीम ने दुकानदारों से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की। दुकानदारों ने बताया टीम के सदस्य दुकानों से रुपए चोरी की बात को गलत कह रहे थे। चौबीस घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

Previous post

पुत्र ने बड़ी बेरहमी से चबाये पिता का होठ,हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

Next post

थाने के पास दो दुकानों से लाखो की चोरी,चोरो ने नगदी व अन्य सामान किया पार , चोरी की घटनाओ से दुकानदारों में रोष व्याप्त

Post Comment

You May Have Missed