मगरमच्छ ने फिर बोला गाय पर हमला, ग्रामीण हुएखौफजदा,ग्रामीणों ने वन विभाग से पकड़ने की मांग की
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
एक सप्ताह पूर्व ग्रामीण की गौवंश को निगलने के बाद सोता नाला मे पानी पीने गयी गौवंश पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने पानी मे लाठिया फटकार कर गौवंश को बचाया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग से गुहार लगायी है।
क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी रामकिशन पुजारी और गांव मधवापुर निवासी ओमपाल सिंह गांव के ही सोता नाला के पास मवेशी चरा रहे थे। रामनरेश पुजारी की गाय सोता नाला मे पानी पीने चली गयी। वहा पहले से मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया। लेकिन ग्रामीणों के पानी मे लाठिया फटकाने के बाद वह गाय को छोड़ कर गहरे पानी मे चला गया। ग्रामीणों ने बताया मगरमच्छ ने एक सप्ताह पूर्व बिहारीपुर निवासी सुनील यादव की गाय को भी निगल गया था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम भी उसे बिना पकड़े वेरंग लौट गयी थी।
Post Comment