×

नगर के प्रतिष्ठित सीपी विद्या निकेतन में धूमधाम के साथ मनाया गया मनाभिषेक कार्यक्रम, विद्यार्थियों को सौंप गई जिम्मेदारियां

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के प्रतिष्ठित सीपी विद्या निकेतन में आज बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया मनाभिषेक कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठतम छात्र-छात्राओं को विभिन्न पद वितरण किए गए एवं बैच प्रदान किए गए। कार्यक्रम में हेड बॉय हेड गर्ल स्पोर्ट्स कैप्टन, स्कूल प्रोक्टर्स एवं चारों सदनों के विभिन्न पदाधिकारी कैप्टन, प्रीफेक्ट एवं प्रोक्टर्स को भी बैच प्रदान किये गये। कक्षाओं के मॉनिटर्स एवं वॉलिंटियर्स को भी बैच प्रदान किए गए इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त 9 चयनित छात्र- पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने समस्त छात्र काउंसिल को बधाई दी एवं उनके आगामी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने जूनियर्स को भी आगे आकर नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु आवाहन किया व इस उम्र में नेतृत्व क्षमता को पुष्पित – पल्लवित होने हेतु प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के प्रयासों को मन से सराहा स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के बाजपेई ने दिया विद्यालय के अप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना ने ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन मिसo दीप्ति एवं मिसo अर्शी कक्षा 12 ने सराहनीय ढंग से किया। इस कार्यक्रम के पीछे विद्यालय के खेलकूद शिक्षक सऊद खान एवं अन्य व्यायाम शिक्षकों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में हिंदी मीडियम के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, पंकज शुक्ला, एसके बाजपेई, गोविंद गुप्ता, अनुज गंगवार, निर्मला चौहान, प्रदीप शाक्य, नेहा त्रिवेदी एवं रचना पोरवाल के अलावा चारों सदन प्रभारी सुधीर प्रताप, विनय प्रताप, ऋषभ द्विवेदी, विपिन दुबे, अजय साहनी पल्लवी मिश्रा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

Post Comment

You May Have Missed