×

बीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवों के बैठक की

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/
बिनौली विकासखंड सभागार में (बीडीओ) खण्ड विकास अधिकारी ज्योति बाला ने ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक की
दिव्यांग पेशन के लिए NpCI करने के लिए सभी ग्राम पंचायत सचिवों को सत्यापित करने के लिए निर्देशित किया
विवाह पंजीकरण ,
मुख्यमंत्री सुमंगला योजना,
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह,
समाज कल्याण विभाग समीक्षा,तथा
मनेरगा के तहत हुए विकास कार्यों की बैठक में समीक्षा की गई वन नेशन वन फैमिली कार्ड की भी प्रगति रिपोर्ट की जांच की गई।
खण्ड विकास अधिकारी ज्योति बाला ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को कार्य में लापरवाही करने पर सख्त चेतावनी दी
सहायक कृषि विकास अधिकारी सतपाल सुधीर पंवार पंवार, एडीओ पंचायत प्रेम कुमार ग्राम पंचायत सचिव, राकेश कुमार, आलोक कुमार, गौरव राणा, नितिन शर्मा, सुनिता, विपिन तोमर आदि बैठक में मौजूद रहे

Post Comment

You May Have Missed