×

कैंप लगाकर चिकनपॉक्स के मरीजों की जांच, दवा का हुआ वितरण

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
राईपुर चिंघटपुर गांव में चिकनपॉक्स का प्रकोप बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और दवा वितरित की। टीम ने बुखार आदि से संबंधित 43 मरीजों की जांच कर इलाज शुरू किया।
शनिवार को चार सदस्यीय स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। टीम में डॉ. सुनील कुमार, लैब टेक्नीशियन अनूप, एएनएम, आशा और स्वास्थ्य कर्मी रिंकू शामिल रहे। टीम ने चिकनपॉक्स के मरीजों की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं उपलब्ध कराईं।स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शोभित शाक्य ने बताया कि गांव में बुखार के मरीज मिले है। चिकनपॉक्स के मरीज तीन चार ही है। उनकी ओर से कैंप लगाया गया। जरूरत पड़ने पर आगे भी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

Post Comment

You May Have Missed