×

शहीदों की याद में समागम का आयोजन

धार्मिक जत्थों ने डाला शहादत पर प्रकाश

शहीद भगत सिंह एक विचारधारा-बाजवा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: शहीदे आजम सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस को समर्पित यादगार समागम जनता फॉर्म संतोषपुर में भगत सिंह के वंशजों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समागम में धार्मिक जत्थों द्वारा शहीदों की शहादत को याद करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
समागम में बाबा नसीब सिंह,बाबा गुरपाल सिंह, बाबा करनैल सिंह, भाई सतनाम सिंह शौंकी, बाबा गुरदयाल सिंह आदि ने कथा कीर्तन करते हुए कहा कि देश के लिए जान गवाने वाले शहीद किसी एक धर्म परिवार या समुदाय के नहीं होते शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। समागम में पहुंचे किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत आने वाली पीढ़ीयो को प्रेरणा देती रहेगी। शहीद भगत सिंह नाम न होकर एक विचारधारा है।
समागम के मुख्य आयोजक शहीदे आजम भगत सिंह के वंशज अनमोल सिंह संधू ने समागम में पहुंचे सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विश्वजीत सिंह, दर्शन गोयल, सतनाम सिंह, जसवंत सिंह, हरदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, जगतार सिंह, जागीर सिंह, बलबीर सिंह,जुगराज सिंह, योगेश सैनी, गुरजीत सिंह, खेमकरण सैनी, जशनदीप सिंह, कारणदीप सिंह, जरनैल सिंह आदि थे।

शहीद ए आजम की पांचवीं पीढ़ी को किया सम्मानित

बाजपुर।समागम में किसान नेता जगतार सिंह बाजवा व प्रतिष्ठित व्यापारी नेता दर्शन गोयल द्वारा शहीद ए आज़म भगत सिंह के वंशज अनमोल सिंह संधू के ढाई माह के नवजात पुत्र अमगम जोत सिंह जो शहीद ए आजम भगत सिंह की पांचवीं पीढ़ी है को शाल ओड़ाकर सम्मानित किया।

Previous post

प्राईवेट अस्पताल में प्रसव के लिए रिश्वत लेते हुए 5 आशाओ को चिकित्सा अधीक्षक ने रंगे हाथ पकडा

Next post

बाजपुर के इटव्वा के आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टर ने 20 प्रति कुंतल के रेट की मांग को लेकर स्टोन क्रेशर स्वामियों का पुतला फूंका

Post Comment

You May Have Missed