आमने सामने बाइको की भिड़ंत मे 4 घायल,तीन की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी संतोष (42) अपनी पुत्री रुवी व दामाद भजनलाल के साथ बाइक से जलालाबाद जा रहा था जब वह गांव टिलिया पुलिया के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहें बाइक से क्षेत्र के गांव खजुरिरा निवासी अरुण प्रताप की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर लगते ही चारों दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद संतोष, भजनलाल व अरुण को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।


Post Comment