×

किसानों ने नीचे की भूमि में ग्रीष्म कालीन धान लगने को सीएम को भेजा ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: बेरिया दौलत के किसानों ने डाम सहित अन्य क्षेत्रों कीनीचे की भूमि में ग्रीष्म कालीन धान की रोपाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को सौंप कर धान लगने की अनुमति की मांगी की। जिसपर एसडीएम डॉ अमृता शर्मा ने किसानों से कहा जब तक परमिशन नहीं मिलती आप धान फसल नहीं लगाएंगे। किसानों ने कहा सरकार द्वारा ग्रीष्म कालीन धान सशर्त प्रतिबन्धित कर दिया है,जिसमें ग्रीष्म कालीन धान की फसल लगाने हेतु 31 मार्च.2025 तक का समय उन किसानो को प्रदान किया गया है। किसानों ने कहा डाम के आसपास क्षेत्र में नीचे की भूमि है बरसात के समय हमेशा पानी भरा रहता है उसमें अन्य फसल नहीं हो पाती हैं बरसात से पहले हमें धान की फसल लगाने की परमिशन दी जाए।किसानों द्वारा पूर्व से कृषि भूमि ठेके इत्यादि पर ले रखी है तथा काफी कृषकों द्वारा धान की रोपाई की तैयारी करने के लिये पूर्व से धान की पौध आदेश के निष्पादन से पूर्व रखी है। धान की फसल नहीं लगाई गई तो किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा जिससे कृषि ऋण इत्यादि वापस करने में भी काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ेगा।इस लिये किसानों की समस्याओं को देखते हुये वर्ष 2025 में ग्रीष्म कालीन धान की रोपाई पूर्व की तरह करने का आदेश जारी करने की कृपा की जाये।जिससे कि किसान समय पर धान की रोपाई कर उत्पादन कर सके। इस मौके पर मनजीत सिंह,निशांत सिंह, सुभाष,राम चरन,सौरभ तुली, बलविंदर सिंह,हरभजन सिंह, सुखदेव सिंह,पंचम सिंह,गंगा सिंह,आकाश कुमार,हरजीत सिंह,अमृत सिंह,सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed