×

बहुउद्देशीय शिविर 27 को शुगर फैक्ट्री ग्राउंड में लगेगा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सरकार के 3 वर्ष सफलता पूर्ण होने पर 27 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर शुगर फैक्ट्री के ग्राउंड में लगाया जाएगा।धामी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में इसके संबंध में गांव-गांव में जाकर बैठक की जा रही है लोगों को बताया जा रहा है की शिविर मेंस भी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।वहां विधवा पेंशनदिव्यांग पेंशन वृद्धावस्था पेंशन आधार कार्ड आयुष्मान राशन कार्ड बिजली संबंधी कार्य श्रम कार्ड कृषि यंत्र सब्सिडी एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे सभी लोग शिविर में समय से पहुंचे अपने काम कारया।इस अवसर पर कन्नू जोशी,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,प्रवीण देउपा,दीपू डोबाल,हरीश जोशी,जगदीश जोशी,विक्की,चंद्रपाल सैनी, भगवान बानी,सोनू,दयाराम सैनी,आदि लोगों उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed