सावन झूला उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम ही धूम – लॉयन्स क्लब व समर्पण सेवा समिति की ओर से हुआ सावन झूला उत्सव
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
लॉयन्स क्लब व समर्पण सेवा समिति की ओर से सावन झूला गीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों के कार्यक्रम देख लोग मन मुग्ध हुए।
नगर के सीपी गेस्ट हाउस में लॉयन्स क्लब व समर्पण सेवा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम सावन झूला गीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की आयोजिका मिथलेश अग्रवाल ने झूले पर विराजमान कृष्ण-राधिका का माल्यार्पण किया व आरती उतारी। कार्यक्रम में सीपीवीएन नर्सरी विंग स्कूल, मां गायत्री विद्या पीठ, शकुंतला देवी कॉलेज, श्रीराम उमावि, राम नरायण महिला डिग्री कॉलेज. सीपी आई, सीपीवीएन इंटर कॉलेज के बच्चों ने कार्यक्रम में सावन गीत, आयो रे आयो सावन, परम प्रेम में राधिका, आयी बागन में बहार, गोवर्धन लीला, मोहे पनघट पर नन्द लाल, सावन के झूले व राधे झूलना पधारो सांस्कृतिक गीत पर नृत्य पेश कर धमाल मचा दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सत्यपाल सिंह, पूर्व विघायक अमर सिंह खटिक, डॉ मिथलेश अग्रवाल, उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नितेश गुप्ता, मुन्ना लाल गुप्ता, प्रहलाद नरायण अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post Comment