धूमधाम से निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा कल -पालकी यात्रा पर हेलीकॉपटर से होगी पुष्प वर्षा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद। बाबा महाकाल भक्त मण्डल समिति द्वारा सावन मास के तृतीय सोमवार को बाबा महाकाल की पालकी पांच अगस्त को विभिन्न झांकियों के साथ निकाली जाएगी। बाबा महाकल की पालकी महोत्सव में भूतों की बारात, डमरू यात्रा आकर्षक का केन्द्र रहेगी। हेलीकॉपटर से पालकी पर फूलो की बरसात की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष सोनू बौहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल की पालकी सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर से सांय 4 बजे निकाली जायेगी। जो कि घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सिनेमा चैराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चैराहा, डाकखाना चैराहा होती हुई मौहल्ला गंज स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंचेगी। उज्जैन से आई पालकी पर बाबा महाकाल बैठकर नगर ब्रमण करेगें। मुख्य अतिथि विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर होगें। पालकी का दीप प्रज्जवलन किड्स कार्नर स्कूल के डायरेक्टर डा. मयंक भटनागर करेगें। पालकी नगर में छठवीं बार निकाली जा रही है। वहीं मंदिर प्रांगण में भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। वार्ता के समय निशांत गर्ग, गोपाल वर्मा, रमाशंकर गुप्ता, निखिल शर्मा, मोन्टी वाष्र्णेय, विकास मित्तल आदि शामिल रहे।
Post Comment