×

39 गोवंशों को डीसीएम में भरकर औरैया जा रहे आठ तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। गौवध निवारण अधिनियम के तहत गोवंशों को डीसीएम से लेकर औरैया जा रहे तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने 39 गोवंश बरामद किए और आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गो तस्करों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया। कन्नौज में गोशालाओं के बाहर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को तस्कर एकत्र करते हैं और फिर उन्हें दूसरे राज्य में ले जाकर बेच देते हैं। उमर्दा के रूहा गांव से तस्करों ने 39 गोवंशों को एकत्र किया और उन्हें डीसीएम से लेकर जा रहे थे। गोवंशों की तस्करी की जानकारी मिलते ही इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी को मिली। उन्होंने टीम के साथ घेराबंदी कर आठ गो तस्करों को पकड़ लिया और उनके पास से 39 गोवंशों को बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम राजस्थान के भीलवाडा जिला के प्रतापनगर क्षेत्र के कोंदूकोटा गांव निवासी मुंशीलाल, मोर सिंह, बबलू बताया। वहीं कोटा के मंडी रामगंज क्षेत्र के दाबादेव गांव निवासी मोहर सिंह व बेटा राहुल, शांतिनगर निवासी अजय कुमार, कलन का कुआं गांव निवासी सूरज, इटावा के इकदिल क्षेत्र नगला प्राण गांव निवासी राहुल बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि गोकशी के लिए गोवंशों को एकत्र कर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके से 14 गोवंश, 20 सांड़ व पांच बछड़े बरामद किए हैं। तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गोवंशो को गोशाला भेज दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed