×

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैज बाग मैं आयोजित आरोग्य मेले में आए 39 मरीजों को जांच कर दी गई दवाइयां

महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैज बाग में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर कल्पना कटि यार ने मरी जो को दिखा।। तथा उन्हें सलाह मशवरा दी। उन्होंने मरी जो को बरसात के मौसम में है होने वाली बीमारियों के साथ-साथ बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी। फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार ने मरीजों को दवाइयां दी। और इंजेक्शन देकर दवाइयां की सेवन के बारे में जानकारी दी। ए एन एम नीलम, भावना ने महिला मरीजों को परिवार नियोजन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। एल टी अलका द्वारा मरी जो का खून टेस्ट किया। डॉक्टर कल्पना कटियार ने बताया कि हमारे यहां आने वाले मरीज को हमारी टीम अच्छी से अच्छी सुविधा दे रही है तथा मरीजों का उपचार भी कर रही है। मरीजों की संख्या घटती और बढ़ती रहती है। उन्होंने बताया इस मेले में 39 मरीजों को पंजीकृत किया गया जिसमें बार मरीजों की जांच की गई तथा 10 मरीजों को डायबिटीज दो मरीज मलेरिया नेगेटिव निकले। इस मेले में खाज खुजली सर्दी जुकाम मलेरिया खांसी बुखार पेचिश के मरी जो को देखकर दवाइयां दी गई तथा उचित सलाह दी गई

Post Comment

You May Have Missed