गंगा के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी, क ट री तौफीक गांव की हालत गंभीर।
महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। इस समय गंगा नदी उ फ। न पर चल रही है जिससे गंगा के जल स्तर में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है। बांधों से पानी की मात्रा काम न होने से जल स्तर में 12 घंटे की भीतर इजाफा हो गया। जिसके कारण शमशाबाद क्षेत्र के तलहटी वाले गांव में बड़ी तेजी के साथ पानी घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खाने पीने की भी समस्या बढ़ गई है तथा पशुओं के चारे की सबसे बड़ी समस्या पैदा हो गई है। घरों में पानी भरने के कारण उनके गिरने की स्थिति पैदा हो गई है। घरों में पानी भरने के कारण घरों में चटका लग गया है जिससे ग्रामीण लोग उन घरों से पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं लोग ना व का सहारा लेकर आवा गमन कर रहे हैं। यही हाल शमशाबाद क्षेत्र के तलहटी गांव क ट री तौफीक का है इस गांव में भी आने जाने के रास्तों में पानी भर गया है तथा स्कूल भी बाढ़ के पानी से चारों तरफ से गिर गया है इस स्कूल के बच्चों को दूसरी स्कूल में स्थानांतरित करके पढ़ाई की जा रही है। इस गांव के घरों में बाढ़ का पानी भरने से खतरा पैदा हो गया है और वह मकान गिरने की स्थिति में पहुंच गए हैं। लोगों ने मकान को तोड़कर उसकी ईंटें निकालकर नाव के द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। गांव के जाम प्रधान गोपीनाथ राजपूत एवं लेखपाल के सहयोग से बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है तथा उनके पशुओं की चारे की भी व्यवस्था पशु विभाग कर रहा है। गांव को बाढ़ के पानी ने चारों तरफ से घेर रखा है। इस गांव में कई बाढ़ पीड़ित लोगों की झोपड़िया भी बह गई हैं। उन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। गंगा की बढ़ती जल स्तर को देखकर लोगों में दहशत बनी हुई है। इन बाढ़ पीड़ितों को ग्राम प्रधान गोपीनाथ राजपूत एवं कोटेदार पूनम राजपूत एवं चंद्रप्रकाश राजपूत भी अपने स्तर से हर संभव सहयोग कर रहे है
Post Comment