प्रयागराज महाकुम्भ के जल को विभिन्न गांवों में वितरित किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।



बागपत/ बडौत/ छपरौली नगर सहित क्षेत्र के तिलवाड़ा, ककौर, बदरखा, कूर्डी, नांगल, बौढ़ा, टाँड़ा सहित विभिन्न गाँवों में के० टी० विंग द्वारा प्रयागराज से सनातन श्रद्धालुओं के लिए मंगाये गयें महाकुम्भ के त्रिवेणी जल को समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने अपने मित्रों के सहयोग से वितरित किया।
जनपद के प्रत्येक सनातन श्रद्धालु के घर की चौखट तक महाकुम्भ के त्रिवेणी जल को पहुँचाने के पवित्र उद्देश्य से महाकुम्भ त्रिवेणी जल वितरण अभियान के तहत के० टी० विंग के संस्थापक कपिल त्यागी द्वारा प्रयागराज से सनातन श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ के जल को वितरित किया जा रहा है।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा महाकुम्भ के महा उत्सव में उपस्थित न होने वाले सनातन श्रद्धालुओं को भी महाकुम्भ स्नान का पुण्य प्राप्त हो इसी पवित्र उद्देश्य से सनातन श्रद्धालुओं को त्रिवेणी जल वितरित कर सनातन संस्कृति की विचारधारा को पोषित किया जा रहा है।
जल वितरण में सहयोग देने वाले सहयोगी मित्रों में मुख्य रूप से रविकुमार एडवोकेट, मंजूर अली, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, सुधीर कुमार खोखर, मास्टर राकेश सरोहा, योगेन्द्र कुमार सरोहा, डॉक्टर जगत सिंह खोखर, वीरपाल कश्यप, डॉक्टर जितेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
Post Comment