×

सेवानिवृत्त सैनिक समेत तीन घरों में लाखों की चोरी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
कस्बे में रातभर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे। चोरो ने सेवानिवृत्त सैनिक समेत तीन घरों में लाखों की चोरी कर ली। एक साथ तीन चोरियों पर हडकंप मचा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
नगर के मोहल्ला गीतापुरम कालोनी निवासी सेवानिवृत्त सैनिक नाहर सिंह रविवार शाम घर में ताला लगाकर परिजनों के साथ अपने गांव कमरुद्दीननगर गए थे। सोमवार रात चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए। घर के ऊपर मंजिल में बने कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़कर तीन लाख रुपए के जेवर व साठ हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। दूसरी घटना बिजली घर रोड के मोहल्ला बगिया निवासी रानी बेगम के यहां हुई। उसके पति आकिल जनपद एटा के धुमरी में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। रविवार शाम वह बच्चों के साथ समाउद्दीनपुर स्थित मायके गयी थी। चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से दो लाख रुपए के जेवर व बीस हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। तीसरी घटना पट्टी मदारी निवासी मिथलेश देवी पर हुई। चोरो ने घर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। सीओ जय सिंह परिहार ने पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरे भी खंगाले।

Previous post

जिला अधिकारी डॉक्टर बी के सिंह ने शमशाबाद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव अज़ीज़ाबाद एवं क ट री तौफीक का किया दौरा, तथा वितरित की राहत सामग्री।

Next post

दम्पति को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर लूटे 3 लाख घटना से मचा हडकंप, सीओ व फोरेंसिक टीम ने की जाँच

Post Comment

You May Have Missed