×

कायमयगंज से निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे भारत माता के जयकारे – हर हाथ में लहराया तिरंगा, सांसद, विधायक समेत भारी संख्या मे लोग हुए शामिल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज /फर्रुखाबाद
कायमयगंज से धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भारत माता के उदघोष गूंजे। यात्रा में सांसद, विधायक समेत भारी संख्या में भाजपाई व नगरवासी शामिल हुए।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर नगर के सीपी गेस्ट हाउस से भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भाजपा नेत्री व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. मिथलेश अग्रवाल ने हरी झंड़ी देकर रवाना किया। यह यात्रा जटवारा से शुरू होकर गल्ला मंडी चौराहा, मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, तहसील रोड, पुलगालिब तिराहा, चिलांका, पटवनगली, पृथ्वीदरवाजा होते हुए सीपी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। यात्रा में शामिल लोग बाइक पर सवार होकर भारत का तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। यात्रा में देशभक्ति के बज रहे गानो पर लोग उत्साहित दिखे। रास्ते भर वह भारत माता जयकार कर रहे थे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, भाजपा नेता जय गंगवार, शमसाबाद के पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन विजय गुप्ता, ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे, डा. विकास शर्मा, अवनीश चतुर्वेदी, अमरदीप दीक्षित, पिंटू राठौर, सुबोध गुप्ता उर्फ मंशाराम, आशीष गुप्ता, सागर गुप्ता, हिमांशू खटिक, अमर गुप्ता, अंबुज गंगवार, आयुष गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कोताली का फोर्स मौजूद रहा।

Previous post

दम्पति को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर लूटे 3 लाख घटना से मचा हडकंप, सीओ व फोरेंसिक टीम ने की जाँच

Next post

सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर: सावन के चौथे सोमवार के उपलक्ष में जल अभिषेक पद यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं नेकोसी नदी से जल भर कर काशीपुर स्थित ज्योतिर्लिंग व मोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया

Post Comment

You May Have Missed