कायमगंज नगर की ईदगाह से लेकर मस्जिदों में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़ देश में अमन और चैन की मांगी दुआ।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज /फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर मे ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज़ अकीदत के साथ अदा की गई।ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की नगर की मस्जिदों और
ईदगाह में नमाज़ से पहले भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। ईदगाह की ज़िम्मेदारी एस डी एम और सीओ व इंस्पेक्टर ने सभाली शांतिपूर्ण तरीके से नमाज़ अदा की ईदगाह व मस्जिदों मे नमाज़ केबाद सभी एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी। ईद का पर्व अमन चैन का पैग़ाम देता है और प्यार मोहब्बत का भी पैग़ाम देता है।
नगर की जामा मस्जिद मे पेश इमाम जनाब शाहनूर हाफ़िज़ जी ने अदा कराई नमाज़ के बाद दुआ में देश के अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई।
Post Comment