×

शादी के नाम पर ठगी करती दो महिला गिरफ्तार

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

शमशाबाद / फर्रूखाबाद

नगर पंचायत शमसाबाद में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने जलालाबाद-शमसाबाद रोड से दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पूजा उर्फ सोनम हरदोई के निसोली डामर की रहने वाली है। दूसरी आरोपी सुनीता चिंतालपुर, हरदोई की निवासी है। दोनों शादी के बाद दुल्हन बनकर घर में घुसती थीं और मौका मिलते ही जेवर-नकदी लेकर फरार हो जाती थीं।
15 दिसंबर 2024 को शमसाबाद के अकबरपुर दामोदर निवासी संजेश की शादी पूजा से हुई थी। शादी में सुनीता को पूजा की मौसी बताया गया था। हरदोई के सुखदेव ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। शादी के बाद दोनों आरोपी संजेश के घर रुकीं।
16 दिसंबर की रात जब परिवार सो गया, तो दोनों ने सोने-चांदी के जेवर, छह साड़ियां और मोबाइल चुराकर फरार हो गईं। पीड़ित के भाई राजेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस कर रही थी तलाश।
जांच में पता चला कि इस ठगी में सुखदेव और आशा उर्फ गुड्डी भी शामिल थीं। आशा शादी में पूजा के परिवार की सदस्य बनकर आई थी। 29 मार्च को पुलिस ने पूजा और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो मोबाइल फोन और 1,650 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Post Comment

You May Have Missed