पिकअप चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर गाड़ी लूटने का आरोप
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बदायूं के पिकअप चालक को कायमगंज में नशीला पदार्थ पिलाकर गाड़ी लूटने का आरोप लगा है। पड़ोसी जनपद से ही दो व्यक्ति गाड़ी बुक कर लाए थे। चालक का आरोप है उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया गया। वह भटासा में झाड़ियों में बेहोशी हालत में मिला। जहां से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
बदायूं जिले के थाना कुंवरगांव के अहरुइया गांव निवासी पिकअप चालक दामोदर सिंह शनिवार को अपनी पिकअप गाड़ी लेकर बदायूं के रामलीला ग्राउंड स्थित टेंपो स्टैंड पर पहुंचे थे। वहीं, दो अज्ञात व्यक्ति आए और 2700 रुपये में कायमगंज से यूकेलिप्टस के पौधे लादने के लिए गाड़ी बुक कर ली। दामोदर के मुताबिक, उन दोनों में से एक व्यक्ति ने कायमगंज पहुंचने पर गाड़ी रुकवाई और कुछ देर बाद लौटकर आगे चलने के लिए कहा। वे लोग कायमगंज से थोड़ा आगे दमदमा के पास एक ढाबे पर रुके, जहां बाइक सवार दो अन्य परिचित लोग भी आ गए। सभी ने खाना खाया और दामोदर को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। रविवार सुबह दामोदर हल्का होश में आया तो खुद को भटासा गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा पाया। एक ई-रिक्शा चालक ने उनकी कराहने की आवाज सुनी और पास आकर मदद की। मोबाइल से घर पर फोन कर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें कोतवाली ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ठग उसकी गाड़ी, मोबाइल और 1500 रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और परिजनों को लेकर ढाबे पर पहुंची। ढाबा संचालक ने पुष्टि की कि चारों लोग वहां पिकअप गाड़ी से आए थे और खाना खाने के बाद चले गए।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चालक अभी पूरी तरह होश में नहीं आया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया घटना की जानकारी पर ढाबे पर जांच की गई। जहां पता चालक कुछ लोगों के साथ आया था। गाड़ी दूसरा व्यक्ति चला रहा था। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया वाहन पर दो बार लोन लिया जा चुका है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी हर पहलू पर जांच की जा रही है।
Post Comment