तीर्थ स्थल संकिसा से शुरू होगी धम्म यात्रा ,बाबा साहब अम्बेडकर जयंती समारोह समिति का भी किया गया गठन।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना

फर्रूखाबाद/संकिसा में स्थित बौद्धतीर्थ स्थल पर भंते चेत्सिक बुद्ध व भंते नागसेन जी की प्रेरणा से धम्म यात्राओं का सुभारम्भ किया गया साथ ही बाबा साहब अम्बेडकर जयंती समारोह समिति का भी गठन किया गया इस समिति का उद्देश्य धम्म प्रचार – प्रसार को नई दिशा देना तथा सामाजिक परिवर्तन के विचारों को जन- जन तक पहुँचाना है।
धम्म यात्रा के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास, भेदभाव और अन्याय से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में सार्थक प्रयास किये जायेंगे।
इस समित में सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी होंगे समिति के अध्यक्ष रामसेबक, महामंत्री मनोज पाल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बाथम, धम्म यात्रा प्रभारी पवन शाक्य होंगे।
Post Comment