क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 और अंडर 14 दोनों ही ट्रॉफी पर सीपीवीएन इंटर कॉलेज का कब्जा।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपीवीएन इंटर कॉलेज और एन के एकेडमी स्कूल के बीच आज फाइनल मैच खेला गया। सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और 132 रन बनाएं निर्धारित अपने 12 ओवर में जिसमें युग यादव ने 19, अतुल ने 27 रन बनाए। जिसमें एन के अकैडमी की पूरी टीम 85 रन पर ऑल आउट हो गई। सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ने 47 रनों से फाइनल मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रहे अतुल। सीपी विद्या निकेतन के पीटीआई विशन दीक्षित मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में रश्मि दुबे,मुकेश दुबे,एन के अकेडमी के डायरेक्टर अनुपम अग्रवाल, आनंद वर्धन, मोहित दुबे,पी एन फाउंडेशन की वाइस प्रिंसिपल निधि मैम एवं छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका में आनंद वर्धन, चिरंजीव पाठक, स्पोर्टिंग की भूमिका मे यश दीक्षित, कंमेट्री आयुष अवस्थी ने की।
Post Comment