×

बिना अनुमति के चल रहे स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराये, और उचित कार्यवाही भी करें । जिलाधिकारी

फिरोजाबाद ।

“कोई न छुटे अबकी बार शिक्षा है, सबका अधिकार” के सूत्रधार के साथ स्कूल चलो अभियान आरम्भ और “स्वस्थ्य व्यवहार को आजमाना है, संचारी रोग को हराना है” के स्लोगन के साथ सदर विधायक मनीष असीजा और जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग अभियान की शुरूआत की और शासन व प्रशासन ने इन दोनों को विशेष अभियान के तहत संचालन कर जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया। इस दौरान, कक्षा 1 के विद्यार्थी सानिध्य तथा, कक्षा 6 के विद्यार्थी आस्था को सदर विधायक मनीष असीजा एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन के हाथों नव प्रवेश दिलाया।

सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि, हमें हर बच्चे को स्कूल से जोड़ना है, मुझे इस बात की बेहद खुशी है, कि, प्रशासन ने स्कूलों में बच्चों के लिए फर्नीचर, बिजली के साथ साथ पढ़ने के लिए लाइब्रेरी और खेलने के लिए खेल के मैदान भी उपलब्ध कराए हैं। जिससे, बच्चों की प्रतिभा को एक मंच उपलब्ध हो सके, साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों में डिजिटल संशाधनों की उपलब्धता भी कराई जा रही है। शिक्षा के साथ साथ हम स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रहे हैं, संचारी रोग अभियान आज से शुरू हो रहा है, लगातार हम संचारी रोगों की रोकथाम के लिए निवारक उपाय अपना रहे हैं। किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिये शिक्षा और स्वास्थ्य दो अहम चीजें है, जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक सकारात्मक माहौल बना हुआ है और हम सभी का दायित्व है कि, हम सब इन दोनों अभियानों में आपसी समन्वय बनाकर इसको सफल बनाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि, समय के साथ-साथ परिस्थितियां बदल रहीं है, बेसिक शिक्षा की आधारभूत संरचना में भी परिवर्तन हुआ है। अब लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं।

उन्होंने बेसिक शिक्षा के अधिकारी से अपील भी की बिना अनुमति के चल रहे स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराएं और उचित कार्यवाही भी करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य सही हो, नियमित कक्षाएं संचालित हों और संपूर्ण विद्यार्थी स्कूल में उपस्थित हों। इस नए सीजन में सभी इस कार्य को दृढ़ संकल्पित होकर करें।

संचारी रोग अभियान के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि, सभी मुख्य विभाग इस अभियान हेतु सक्रिय हो जाएं, माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है, एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जा रही है, जिससे रिस्पांस टाइम भी बड़ा है, आने वाले तीन-चार महीने संचारी रोग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, शिक्षा और स्वास्थ्य सुशासन के महत्वपूर्ण आधार है। इसलिए, हम सबको इस अभियान को सफल बनाना है।

मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि, जिलाधिकारी के योगदान से अब बच्चों को स्कूल में कुर्सियां और टेबल उपलब्ध हो गए हैं, साथ ही साथ हर गांव में पुस्तकालय का निर्माण हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों को बाहर जाना नहीं पड़ रहा है।

इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली में रू० 933 करोड़ विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूलों से आए बच्चे भी उपस्थित रहे।

Previous post

बागपत में प्रतिबंधित ई रिक्शा ऑटो के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत। 18 वाहन चालकों पर कार्रवाई

Next post

प्रदेश सरकार के सेवा, सुशासन, सुरक्षा के 08 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

Post Comment

You May Have Missed