थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा सट्टा लगाते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद द्वारा जनपद में जुआ/ सट्टा में लिप्त अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर एवं थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी ईलू राठौर पुत्र विमल कुमार राठौर,चन्दन गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी लाल गुप्ता,
माधव यादव पुत्र जगमोहन सिंह यादव को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाकर आर्थिक व अनैतिक लाभ कमाते समय आरोपी माधव यादव के घर सेक्टर न0 2 सुहाग नगर से गिरफ्तार कर लिया कब्जे से 3 मोबाइल व एक घडी , पर्स , मालफड व जामातलाशी लेने पर बीस हज़ार दो सौ, रूपये बरामद किए । पुलिस ने धारा 3/4 मुकदमा दर्ज कर न्यायालय दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम शामिल
योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण ,
दरोगा योगेन्द्र सिंह थाना दक्षिण,
दरोगा योगेश गौतम थाना दक्षिण,
दरोगा सौरभ कुमार थाना दक्षिण,
सिपाही मंगलिप्रसद थाना दक्षिण,
मोहित कुमार थाना दक्षिण, ओमकार सिंह थाना दक्षिण, रहे।
Post Comment