ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद ।
1 से 7 अप्रैल तक जनपद में जलवायु परिवर्तन से निपटने व पृथ्वी की रक्षा के लिए आस्थाओं के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि पर जन सहभागिता से चलाए जा रहे कार्यक्रम “शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली” के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय सोफीपुर और यमुना किनारे श्री गौ सेवा धाम गौशाला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वन विभाग, जन आधार कल्याण समिति एवं स्कूली छात्राओं सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने हरे भरे वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट व परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और “शक्ति वाटिका” की स्थापना की। इस दौरान, नव दुर्गा स्वरूप बेटियों को संस्था का बैज लगाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया और शिक्षा का अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण के महत्व व जलवायु परिवर्तन के खतरों के विषय में विस्तार से बताया।
एसडीओ अखलेश पटेल एवं वन क्षेत्राधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि, नव वर्ष का आरम्भ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। इस समय नकारात्मक उर्जा समाप्त होती है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। वृक्षों का सकारात्मक उर्जा के उत्सर्जन में विशेष योगदान होता है। जिसका उद्देश्य शक्ति और प्रकृति में समन्वय, आस्था व सांस्कृतिक परम्परा के अनुरूप दिव्य शक्ति के प्रति सम्मान का भाव पैदा करने के साथ साथ जैव विविधता को बढ़ाना, छाया प्रदान करना, धार्मिक आस्था स्थलों के आस-पास हरियाली तथा वायु की गुणवत्ता बढ़ाना, जलवायु परिवर्तन के शमन हेतु सकरात्मक प्रयास करना, आध्यात्मिक मूल्यों में निहित पर्यावरण संरक्षण के प्रति समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करना, आध्यात्मिक, छायादार, शोभाकार तथा औषधीय महत्व के पौधों का रोपण कर वृक्षों के प्रति संवेदना जागृत करते हुए वन/वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जन सामान्य को प्रेरित करना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वन दरोगा रामवीर सिंह एवं जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, विवेक तिवारी कन्हैया, ब्रजेश कुमार सहित रोशनी, काजल वर्मा, मिथलेश वर्मा, महकमा वर्मा, शिवानी, विशाखा, दुर्गा, तान्या, राधा व अन्य छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *