जनता की शिकायतों समस्याओ और सम्मान के लिये किसी भी सीमा तक जाकर करेंगे संघर्ष जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ मशरूरगंज और आसफाबाद मे हुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं शहरध्यक्ष का जोरदार स्वागत जनता की शिकायतों समस्याओ और सम्मान के लिए किसी भी सीमा तक जाकर संघर्ष करेंगे जरुरत पढ़ी तो जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटेंगे उक्त विचार जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने स्वागत समारोह में व्यक्त करते हुये कहा कि शासन प्रशासन में वैठे लोग जनता का शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे किसी भी दिशा में वर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसके लिये किसी भी सीमा तक क्यों ना जाना पढ़ें l शहरध्यक्ष शफातखान राजू ने कहा कि कोंग्रेसियो सहित आम लोगो को पार्टी से जोड़कर मजबूती प्रदान करेंगे पार्टी की नीतियों को जन जन तक पंहुचायेंगे l
इसके अलावा नसीर अहमद , गुलाम जिलानी , लाला राइन पार्षद , जहीर खाकसर , अशोक दिवाकर पूर्व पार्षद ने भी विचार व्यक्त किये l
कार्यक्रम में मेहताब मेंबर, इनाम भाई, निज़ाम भाई, विराट दिवाकर, संदीप कुमार, दाताराम यादव, उमर भाई, कदीर भाई, वशीउल्ला, कमर भाई, जमील भाई, शादिक, जावेद, हाजी भूरे खान, इसरार, इकवाल अच्छे भाई, डॉ आशिम खान, मास्टर अरशद, शादिक खान, उजेर खान फ़िरोज़ाबादवादी, सलीम खान, इमरानखान आदि मौजूद थे l
Post Comment