ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। नगला बरी चैराहे पर सदर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ 90.53 लाख की लागत से राजा का ताल से मक्खनपुर तक सर्विस लेन पर लगी क्षतिग्रस्त रैलिंग तथा सेंट्रल वर्ज की मरम्मत एवं पेंटिग कार्य का शुभारम्भ किया। यह कार्य निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग सिविल लाइन द्वारा कराया जायेगा। इस दौरान सुनील शर्मा, गुडडा पहलवान, प्रमोद बघेल, सत्यवीर गुप्ता, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, मुनेंद्र यादव, राधा शंखवार, रानी देवी, सुरेंश चंद्र दिवाकर, नरेश शर्मा नीटू, लाला राईन गांधी आदि मौजूद रहे।