ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना।

फर्रुखाबाद / जनपद के नारायण पुर बाईपास मार्ग पर शोरूम व वर्कशॉप खुल जाने से ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सर्विस मैनेजर अंकित श्रीवास्तव ने बताया वर्कशॉप में न्यूमेटिक सिस्टम द्वारा गाड़ियों की सर्विस की जाएगी आधुनिक सुविधा से लैस कार्यशाला में इंजन.सस्पेंशन क्लिच गाड़ियों की सर्विस प्रशिक्षित मैकेनिक द्वारा की होगी ग्राहक को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है जीo एमoसंजय शुक्ला एमडी भाव्या सिंह चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं आसपास के जनपद मैनपुरी कन्नौज फर्रुखाबाद के ग्राहकों को सर्विस का वर्कशॉप खुलने से काफी राहत मिलेगी उन्होंने बताया जनपद के आसपास लगभग 600 से अधिक गाड़ियां हैं हमारे यहां शोरूम भी उपलब्ध है सैलिटोस,केरेना सीरस करनोवाल आदि बिक्री के लिए भी उपलब्ध है ग्राहक मयंक यादव ने बताया मुझे इससे पूर्व गाड़ी की सर्विस कराने बाहर जाना पड़ता था अब हमारे जनपद में यह सुविधा उपलब्ध होने से हमें बाहर नहीं जाना पड़ेगा इस अवसर सर्विस कराने आए ग्राहकों को माला पहनाकर व केक काटकर सम्मानित किया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *