नवरात्र पर्व पर मंदिरों मे उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना।

फर्रुखाबाद –
नवरात्र के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिरों में उमड़ पड़ा मां मंगला गौरी मंदिर गुरु गांव देवी मंदिर परिसर में चुन्नी बांधकर मन्नत मांगी जाती है मंदिर के पुजारी कैलाश प्रजापति ने बताया श्रद्धालु चुन्नी बांधकर अपनी मन्नत मांगते हैं मन्नत पूरी हो जाने पर वह प्रसाद चड़ावा चढ़ाया जाता है मन्नत मांगने वालों मे संतान सुख एवं पुत्री के लिए वर एवं सुख शांति .रोजगार आदि की मांग मांगी जाती है इस अवसर पर अंकित प्रजापति मौजूद रहे
मंदिर परिसर में लगे झूले और दुकान आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं नाव वाला झूला ब्रेक डांस ट्रेन बाला झूला वह अन्य दुकान क्रोकरी की बच्चों के खिलौने महिलाओं के सिंगर का सामान आदि की बिक्री की जा रही है।
Post Comment