×

भाजपा बूथ अध्यक्ष पर हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव मिस्तनी निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष शीलेन्द्र गुप्ता पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया गया। सोमवार शाम वह अपने साथी बंटी दीक्षित के साथ बाइक से कस्बे जा रहे थे, तभी गांव रौकरी में एक ट्रैक्टर चालक ने जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल हुए शीलेन्द्र पर पास खड़े दो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने हंसिया से वार कर बंटी को भी घायल कर दिया। जब पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो हमलावरों ने अवैध तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना से भयभीत पीड़ित मंगलवार सुबह थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post Comment

You May Have Missed