×

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियांदे, राजस्व की सबसे ज्यादा शिकायते,

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
128 में से 13 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 128 शिकायतों में से 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। राजस्व की 45, पुलिस विभाग की 32, विघुत विभाग की 20 की शिकायतें आई।
तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह की अध्यक्षता में हुआ। नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी श्रद्धानन्द योगाचार्य ने कहा कि पशुपालकों को पशुओं के लिए दी जाने वाली दवाएं निशुल्क प्रदान की जाए। कंपिल क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी केमवती ने फरियाद में कहा कि उसका पति शराबी किस्म का है। आए दिन वह शराब पीकर उसे व उसके बच्चों के साथ मारपीट करता है। उसका कहना है कि पहली पत्नी होने के बाद भी उसने दूसरी शादी कर ली है और उसके साथ गांव में ही रहता है। क्षेत्र के गांव हरियलपुर निवासी अनूप कुमार ने फरियाद में कहा कि अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। शमशाबाद क्षेत्र के गांव जिराऊ निवासी अवेधश कुमार ने फरियाद में कहा कि दिमाग की नस फट जाने से वह 90 प्रतिशत पैरालायसिस है। उसका कहना है कि उसके पडोसी ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। इस दौरान एसडीएम रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, मनीष वर्मा, विघायक डॉ सुरभी एसडीओ विघुत विभाग आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed