सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साठवीं स्वर्णिम वर्षगांठ पर 60 पौधों का वितरण
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/उधमसिंह नगर: सेंट मैरी सीनियर सेकंडरी विद्यालय बाजपुर के विद्यार्थियों ने विद्यालय की साठवीं स्वर्णिम वर्षगांठ के साठ कार्यक्रमों के अंतर्गत साठ पौधों को वितरित करके अपनी पर्यावरण के प्रति सजकता व कर्तव्य निष्ठा का प्रदर्शन किया। इसकी प्रेरणा श्रोत रही स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर डॉक्टर शाइनी पॉल ने विद्यार्थियो व शिक्षको को हरी झंडी दिखाकर पौधो के वितरण के लिए रवाना किया तथा विद्यार्थियो को यह मंत्र दिया हम क्यों राहो का अनुकरण करें, क्यों ना स्वयं राहें बनाकर सबको दिशा दिखाएं। इस पवित्र व निः स्वार्थ कार्य के लिए विद्यार्थी अत्यंत ही उत्साहित थे। शिक्षकों ने भी इस अभियान में प्रतिभाग किया जिनमें सुनील सर, हर्षा मैम, गीता मैम ,आदित्य सर, के. एस. मेहरा सर,सुरभि मैम आदि प्रमुख हैं।विद्यालय के पर्यावरण प्रेमी विद्यार्थियों ने उन साठ पौधों को सेंट मैरी चर्च, सेंट मैरी हॉस्पिटल, सरकारी अस्पताल, बाजपुर कोतवाली ,तहसील बाजपुर , एसडीएम ऑफिस तथा नगर पालिका में वितरित किए।इन पौधों को वितरित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यावरण संरक्षण का भाव उत्पन्न करना तथा पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वाह करने की सीख देना था।
Post Comment