×

सीओ ने पकड़ी 57 मवेशियों से भरी दो डीसीएम, पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में किया मुकदमा दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीओँ ने रेलवे क्रासिंग के समीप 57 मवेशियों से भरी दो डीसीएम को पकड़ा। पुलिस ने दोनों ड्राइवरों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार को सीओ जयसिंह परिहार को सूचना मिली कि रेलवे पश्चिम क्रांसिंग के समीप दो डीसीएम में दर्जनों मवेशी ठूस ठूस कर भरे जा रहे है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और दोनो डीसीएम को निगरानी में ले लिया। उन्होंने फौरन कस्बा चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी को मौके पर बुलाया। वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दोनो मवेशियों से भरी डीसीएम को मंडी चौकी भेजा गया। जहां एक डीसीएम में 17 भैंस, 23 पड़रे, दूसरी डीसीएम में 17 भैंस बरामद हुई। मामले की जानकारी पशुचिकित्सा विभाग को दी गई। टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मंडी चौकी प्रभारी केके कश्यप ने बताया डीसीएम चालक अंसार निवासी मोहल्ला दारुदगिरा थाना शमसाबाद, चांदमिया निवासी मोहल्ला गंज थाना सकीट जनपद एटा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

Previous post

कोटेदार डकार गया गरीब बच्चों का राशन, मुकदमा दर्ज,दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने की थी शिकायत

Next post

कलकत्ता में डाक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में बजरंग दल व करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च, घटना की तीखी निंदा की

Post Comment

You May Have Missed