भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखी ताकत,भाजपा नेता बोले पहले थे 800, अब जनपद में भाजपा के पास है 1600 एक्टिव मेंबर्स।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन ने राजनीतिक गर्मी को और तीखा कर दिया जब सांसद मुकेश राजपूत ने अपने भाषण में विपक्षी दलों पर सीधा हमला बोला और कहा कि जो लोग ऊन की टोपी पहनते है। आज वही लोग गौशालाओं की बदबू से परेशान हैं और मोदी-योगी सरकार को कोसते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग किसानों और यदुवंशियों का अपमान करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति गौशाला में बदबू की बात करे, वह यदुवंशी नहीं बल्कि कंसवंशी हो सकता है। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लेते हुए उन पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा और कहा कि ऐसे लोगों को ईश्वर सदबुद्धि दे। पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने वक्फ बोर्ड कानून के पास होने को ऐतिहासिक करार दिया। वह बोले भाजपा युद्ध की भांति चुनावी तैयारियां करती है। उन्होंने दावा किया कि जहां पिछले कार्यकाल में फर्रुखाबाद में 800 सक्रिय कार्यकर्ता थे, वहीं इस बार यह संख्या 1600 तक पहुंच चुकी है। उन्होंने विपक्षी दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवाद का नारा देने वाली पार्टियां दरअसल एक परिवार की बपौती बन चुकी हैं। कांग्रेस के खिलाफ बोलने वाले दल आज उन्हीं के साथ मंच साझा कर रहे हैं, जिसे जनता अच्छी तरह समझ रही है। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की। इस मौके पर अतिथियों का जोरदार स्वागत हुआ। महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. मिथलेश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, डीएस राठौर, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, जय गंगवार, कुंवरजीत, शिवबोधन मिश्रा, रश्मि दुबे, अरुण दुबे, अमरदीप दीक्षित, डॉ. विकास शर्मा, अवनीश चतुर्वेदी, देवेंद्र दुबे, सुशील राजपूत, नवनीत पाल, प्रभाकर राजपूत, अशोक वर्मा, अशोक गुप्ता, अवधेश दिवाकर, गगन सक्सेना, अरुण सक्सेना, श्रषिपाल सिसोदिया, महेंद्र राजपूत, सुरेंद्र कठेरिया समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Comment